बिस्तर पर औरत को पूरी तरह संतुष्ट करने का तरीका |
सेक्स बेहद जरुरी होता है और हर कोई चाहता है की वह अपनी साथी के साथ बेहतर सेक्स करें। लेकिन आपने कभी सोचा है पुरुष अपने सेक्स इच्छाएं अपनी महिला साथी के सामने तो रख देते हैं लेकिन आपकी महिलाये इसको व्यक्त करने में संकोच करती है या कर ही नही पाती नतीजन सेक्स प्लेजर से बंचित रह जाती है । आज हम इस टॉपिक में इसी बात का खुलासा करने जा रहे हैं कि - महिला के मन की बात कैसे जाने ? कैसे करे उनको बिस्तर के लिए तैयार ?
तो आइये जाने
सेक्स में महिला को पूरी तरह संतुष्ट कैसे करे ? बिस्तर पर औरत को पूरी तरह संतुष्ट करने का तरीका
- सेक्स से पहले आप अपनी महिला साथी के मन में धीरे धीरे उत्तेजना जगाएं। अक्सर पुरुष जल्दबाजी में सेक्स करना शुरू कर देतें हैं। इस कारण महिला साथी को चरम सुख नही मिल पाता है।
- बिस्त।र पर पार्टनर के साथ आंखों में आंखें डालकर प्याहर जताना, होठों को संवेदनशील अंगों पर फिराना, नाजुक अंगों का स्पिर्श भी महिलाओं का मन मचलने के लिए काफी होता है।
- महिलाओं को सेक्स के दौरान पसंद करते हैं की उनका पुरुष साथी उनके साथ अलग अलग अंदाज और पोजीशन से सेक्स करें। इस क्रिएटिव स्टाइल से महिला साथी को बड़ा आनंद आता है।
- सेक्स के दौरान आपकी पार्टनर उम्मीद करती हैं की आप उनके शरीर के बेहद कोमल अंगो को शुरुआती दौर में जीभ व उंगलियों का इस्तेटमाल करके जरूरी उत्तेजना पैदा करें।
- क्रिया के दौरान घर का जो वातावरण हैं वह कुल और ठंडा हो इसका फायदा आपको सेक्स के दौरान मिलेगा।
महिला पार्टनर को कैसे करें उत्तेजित?
स्त्री को उत्तेजित करने के लिए आपको कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना होता है। इन बातों में कुछ बातें बिहेवियरल हैं, तो कुछ फिजिकल। आप इस बात का ध्यान रखें कि फीमेल पार्टनर को उत्तेजित करने के लिए सिर्फ सेक्शुअल या फिजिकल लेवल पर ही मेहनत करने की जरूरत नहीं है। बल्कि आपको मेंटल लेवल पर भी उन्हें सेफ और रिलैक्स फील करवाने की जरूरत होती है।
- अपने पार्टनर को एक सच्चे पुरुष होने का अनुभव कराएं
- सेक्स का परम सुख प्राप्त करने हेतु फोरप्ले करें
जाने महिला के शरीर में सात ऐसी जगह होती हैं जिसको छूने से वो स्पष्ट रूप से उत्तेजित होती हैं।
वो जगह जहा छूने से होती हैं महिलाये उतेज्जित
नाभि / गर्दन / पीठ / होंठ / कान / स्तन / योनी
महिलायों में जोश कब आता है?
ओव्यलैशन के समय- मासिक धर्म ओव्यलैशन जैविक रुप से सेक्स का सर्वोत्तम समय है क्योंकि इस वक़्त महिलाओं के हार्मोन्स काफी सक्रिय होते हैं। एस्ट्रोजन का स्तर अक्सर उच्च होता है और कभी-कभार ही कम होता है। साथ ही इस समय प्रोजेस्ट्रॉन का स्तर भी काफी ऊंचा होता है जिससे महिलाओं को सेक्स की डिज़ायर बहुत अधिक होती है।
महिला कितनी देर में चढ़ती है?
एक अध्यन से पता चलता हैं महिलाओं से २० से २५ मिनट तक सेक्स चलना चाहिए। इस पूरे समय के बाद ही उन्हें संतुष्टि मिलती है और अच्छा महसूस होता है। इस दौरान उन्हें चरम सुख मिलता हैं तो बार बार चढ़ सकती हैं
महिला की कितनी उम्र से सम्बन्ध बनाने की इच्छा होती हैं? बिस्तर पर औरत को पूरी तरह संतुष्ट करने का तरीका
वैसे तो 55 से 60 की उम्र तक महिलाओं में संबंध बनाने की इच्छा होती है, लेकिन 45 से 52 साल की उम्र में शरीर में अचानक से बढ़ती हुई बीमारीओं के कारन महिलाओं की सेक्स लाइफ को काफी प्रभावित करते हैं।
महिलाओं का कौन सा अंग छूने से सेक्स उतेजना होती हैं ?
महिलाओं में सबसे अधिक उत्तेजित करनेवाला अंग होता है, जाँघों जांघों का अंदरूनी हिस्सा, जो कि बहुत ही संवेदनशील होता है। वहां स्पर्श करना महिलाओं को जल्दी उत्तेजित करने का बहुत ही अच्छा उपाय है। स्त्री की नाभि को छूने से क्या होता है?
प्रश्नोतरी :
सवाल: मैं 38 वर्षीय बिजनेस वुमन हूं। पिछले दो- तीन महीनों से मैं महसूस कर रही हूं कि सेक्स के प्रति मेरी इच्छा घटती जा रही है। मेरे हसबैंड भी सेक्स के प्रति मुझे अरुचि दर्शाने पर कई बार अपनी नाराजगी जाहिर कर चुके हैं। अपने प्रोफेशनल लाइफ की वर्क हेक्टिक की वजह से मेरी पर्सनल लाइफ पर भी असर हो रहा है। क्या मुझे डॉक्टर से अपना इलाज करवाना चाहिए? क्या ऐसा हो सकता है कि मैं अपनी डाइट में लिबिडो बढ़ाने वाले घरेलू चीजों को प्रयोग करके इस समस्या से छुटकारा पा सकती हूं? कृपया मुझे इस बारे में समुचित जानकारी देकर मेरा मार्गदर्शन करें।
जवाब: सेक्सुअल डिजायर यानी कामेच्छा में कमी, एक ऐसी समस्या है जो पुरुषों के बनिस्पत महिलाओं में ज्यादा देखने को मिलती है। महिलाओं में कामेच्छा की कमी होने पर उनकी सेक्स लाइफ पर इसका निगेटिव प्रभाव पड़ता है और उनका सेक्सुअल इंटरकोर्स भी संतुष्टिदायक नहीं होता। हार्मोन्स की गड़बड़ी, स्ट्रेस, काम का तनाव, थकान, पारिवारिक जिम्मेदारियों का बोझ और रिश्ते में दूरियों की वजह से भी महिलाओं में लिबिडो की कमी हो जाती है।
दवाइयों का इस्तेमाल न करें
आज के समय में लोग अपने पार्टनर को संतुष्ट करने के लिए और बेड पर ज्यादा देर तक टिके रहने के लिए अपनी सेक्स ड्राइव बढ़ाने की कोशिश में तरह-तरह की दवाइयों का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन यह बहुत सुरक्षित नहीं हैं, इसलिए मैं आपको दवाइयों के इस्तेमाल का सुझाव नहीं दूंगी। आप बिना दवाइयों के भी अपनी लिबिडो को बढ़ा सकती हैं। इसके लिए आपको अपनी लाइफस्टाइल में थोड़ा-सा बदलाव करना होगा और अपने डाइट में लिबिडो को बढ़ाने वाले खाद्य पदार्थों को शामिल करना होगा। जिससे आपकी लिबिडो बढ़ सकती है और आप अपनी सेक्स लाइफ को भरपूर एन्जॉय कर सकती हैं। इसके अतिरिक्त सेक्सोलोजिस्ट से सालाह ले !