पुरुष यौन रोग विशेषज्ञ देवरिया से~ जाने अपने यौन रोगो के बारे में और बचाव के उपाय

4 minute read
0

पुरुषों में कई ऐसे यौन रोग हैं जैसे- शीघ्रपतन, इरेक्‍टाइल डिसफंक्‍शन आदि कई समस्‍याएं हैं जिनके कारण पुरुषों का जीवन तबाह हो जाता है


यौन स्वास्थ्य (सेक्‍सुअल हेल्‍थ) आपके संपूर्ण शरीर के स्‍वास्‍थ्‍य से जुड़ा हुआ मामला है। जब कोई व्‍यक्ति जननांगों (गुतांगो) से जुड़ी किसी परेशानी से जूझ रहा होता है तो उसे यौन रोग या गुप्‍त रोग होना कहा जाता है। यह शरीर के बाकी रोगों की तरह ही एक सामान्‍य स्थिति है, और इसका उपचार भी संभव है। मगर कई बार शर्म और सामाजिक कुरीतियों के डर से लोग इसके बारे में खुलकर बात नहीं कर पाते हैं। यौन रोगों से जुड़ी समस्‍याओं को लेकर, लोग न तो अपने लाइफ पार्टनर के साथ चर्चा करते हैं और न ही किसी अच्‍छे डॉक्‍टर की सलाह लेते हैं। नतीजतन, पति-पत्‍नी में झगड़े और कई बार रिश्‍ते में विखराव की नौबत आ जाती है। ऐसे में समय रहते इसका समाधान किसी अच्‍छे एक्‍सपर्ट डॉक्‍टर से कराने का प्रयास करना चाहिए। 

कुछ लोग इन समस्‍याओं के लिए नीम-हकीम और तमाम फर्जी चिकित्‍सकों के चक्‍कर में पड़ जाते हैं, जो समस्‍या को और गंभीर बना देते हैं। इस संदर्भ में मैं आपको गुप्त रोग के लक्षण और इस दशा में किस डॉक्टर के पास जाये इसका पूरा सुझाव देने जा रहा हूँ !

जानकारी ही बचाव हैं


गुप्त रोग के क्या क्या लक्षण होते हैं?

·        इरेक्टाइल डिसफंक्शन : तनाव का ना आना, शिथिलता, प्रवेश करने में दिक्कत

·        शीघ्रपतन- योनी में प्रवेश से पहले स्खलन, टाइमिंग इशू, हस्तमैथुन टाइम का कम होना,

·        इनफर्टिलिटी- बाझपन, नपुंसकता, निल स्पर्म, वीर्य का पतलापन

·        क्लैमाइडिया (बैक्टीरियल STD) - यूरिन में दर्द, खून या पस का डिस्चार्ज होना, टेस्टिकल्स में सूजन

·        सिफलिस (बैक्टीरियल STD) - शुरुआती स्टेज में खुजली, जलन, रैशेज, थकान, गले में खराश, सूजन, सिरदर्द                        

you rog vishesgya deoria

गुप्त रोग कैसे दूर करें?

यदि किसी गुप्त रोग या यौन रोग से परेशान है और किसी को बताने में संकोच कर रहे हैं ! आपका बेहतर साथी सिर्फ और सिर्फ एक डॉक्टर ही हो सकता हैं जो आपके दर्द के समझ सकता हैं आप शीघ्र ही नजदीकी यौन रोग विशेषज्ञ से संपर्क करे ! अगर आप देवरिया में यौन रोग विशेषज्ञ की तलाश में है तो बेहतर विल्कप आपके सामने हैं मिले 


पुरुष रोग विशेषज्ञ डॉक्टर को क्या कहते हैं?

पुरुष रोग मुख्य रूप से एंडोक्रिनोलॉजिस्ट की धारा में आता हैं , जो हार्मोन को प्रभावित करने वाली स्थिति में विशेषज्ञ होते हैं ! वैसे पुरुष रोग में सामान्य रोग जैसे (शीघ्रपतन, बाझपन, नपुंसकता, तनाव की कमी, लिंग का छोटापन, आदि के लिए ) जनरल फिजिशियन ( आयुर्वेदिक सेक्सोलोजिस्ट ) से संपर्क करे ~ ध्यान रहे डॉक्टर चयनित करने से पहले उसके डिग्री पर अवश्य ध्यान दे ! डॉक्टर सर्टिफाइड होना चाहिए, क्योकि क्वेकरी ने मार्किट को ख़राब कर रखा हैं, और कोई भी प्रोडक्ट बिना डॉक्टर के परामर्श से ना ले !

यौन रोग चिकित्सक के पास कौन सी डिग्री होती हैं ?

यौन रोग चिकित्सा –MBBS या  BAMS करते हैं, यौन रोग में मूत्र सम्बन्धित चिकित्सा मूत्र रोग विशेषज्ञ (यूरोलोजिस्ट)करते हैं और हार्मोनल सम्बंधित रोगों को एंडोक्रिनोलॉजिस्ट देखते हैं ! सामान्य रोग ~ शीघ्रपतन या  इरेक्‍टाइल डिसफंक्‍शन को सर्टिफाइड आयुर्वेदिक चिकित्सक (BAMS) से दिखाये !

 पूर्वाचल में पुरुष रोग विशेषज्ञ कौन हैं ?

वैसे तो पूर्वांचल में कई डॉक्टर है जो यौन रोग का उपचार करते हैं ! परन्तु डॉ मिश्र – जे.एन क्लिनिक देवरिया अपने चिकित्सा पद्धति, क्वालिटी, और एथिकल आयुर्वेदिक प्रैक्टिस के लिए No #1 बेस्ट सेक्सोलोजिस्ट के पायदान पर खड़ा हैं ! रोगियों के फीडबैक के आधार पर यह देखा गया हैं क्लिनिक ने बेहतर रिजल्ट मात्र १० दिनों के भीतर ही भीतर दिया हैं ! जो आज सुखी वैवाहिक जीवन का आनंद पूर्ण रूप से उठा रहे हैं |

क्लिनिक में डॉ मिश्र का एक मात्र उदेश्य बेहतर स्वास्थ्य, उचित मूल्य में प्रदान करना हैं !

डॉ मिश्र – भू०पू० चिकित्सा अधिकारी उ०प्र० सरकार रह चूके हैं | जिनकी प्रारंभिक शिक्षा वाराणसी से हुई ! अपने जीवन काल का ६० साल सरकार को देने के बाद, और लाखो मरीजो को बेहतर स्वास्थ्य देने के बाद डॉक्टर मिश्र आज प्राइवेट क्लिनिक जे एन क्लिनिक में प्रैक्टिस कर रहे हैं ! जिनका एक मात्र मूल मन्त्र आयुर्वेद के माध्यम से बेहतर स्वास्थ्य जिसका कोई मोल नही हैं प्रदान करना हैं !

अगर आप भी यौन रोग से जूझ रहे हैं डॉक्टर मिश्र से एक बार ज़रूर मिले !  

सेक्सोलोजिस्ट डॉक्टर (यौन रोग विशेषज्ञ) कौन कौन से टेस्ट करने को कहते हैं ?

टेस्ट डॉक्टर आपके स्थिति के आकलन के बाद ही प्रक्षेपित करते है, आमतौर पर – वीर्य का आकलन करने के लिए (सीमेन टेस्ट) लो टी आदि का टेस्ट करवाते हैं ! कभी कभी डॉक्टर डोप्लेर टेस्ट करने को कहते हैं |  

 

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)